बच्चों के शव मिलने की घटना : दूसरे दिन तनाव को देखते हुए…

बच्चों के शव मिलने की घटना : दूसरे दिन तनाव को देखते हुए…

पुलिस छावनी में तब्दील रहा कस्बा…

कुशीनगर, 28 जुलाई। कस्बे के एक तालाब में वार्ड नंबर-छह एकलव्य नगर के दो बालकों का शव मिलने के बाद सोमवार की रात से ही तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिस तालाब में बालकों का शव मिला था, उसमें मछली पालन करने वाले एक बुजुर्ग की नाराज लोगों ने रात में पिटाई भी कर दी थी। उन्हें रामकोला सीएचसी में भर्ती कराया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वहां तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद तीन व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
कप्तानगंज चीनी मिल से सटे एकलव्य नगर के निवासी 12 वर्षीय अंकुश पुत्र शंभूनाथ साहनी और 10 वर्षीय रंजीत पुत्र नत्थू का चीनी मिल से सटे तालाब में शव मिला था। इस घटना के बाद परिजनों ने कप्तानगंज सीएचसी से लेकर थाने तक सोमवार की देर रात तक मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा किया था। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठियां भी भाजी थीं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों से तहरीर लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर परिजन शांत हुए थे।
मंगलवार की सुबह नौ बजे सीओ कसया पीयूष कांत राय कप्तानगंज, नेबुआ नौरंगिया, रामकोला और अहिरौली बाजार थाने की पुलिस के साथ बालकों के घर और घटनास्थल का निरीक्षण किए थे। पुलिसफोर्स के आने से कप्तानगंज के किसान चौक से लेकर एकलव्य नगर तक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था।
सीओ ने बताया कि अंकुश के पिता शंभूनाथ साहनी ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तीन व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इन आरोपियों में आर्य समाज मंदिर के निकट के निवासी सहाबुद्दीन, एकलव्य नगर निवासी मिंतराज यादव और अंबेडकर नगर वार्ड के बेलास गुप्ता का नाम शामिल है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…