निकलो बन्द मकानों से जंग लड़ो बेईमानों से नारे के साथ सड़कों पर उमड़े सपाई…

निकलो बन्द मकानों से जंग लड़ो बेईमानों से नारे के साथ सड़कों पर उमड़े सपाई…

आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों उमड़ पड़े और अपने अपने समर्थकों के साथ हर कोने से निकलकर सड़कों पर नारे लगाते हुये कांठ रोड स्थित तहसील पर पहुँचे।
महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ नबावपूरा कार्यालय से जनविरोधी सरकार के खिलाफ नारेबाजी लगाते हुए तख्त पलट दो ताज पलट दो बेईमानों का राज पलट दो,मां बहनों से छेड़खानी बन्द हो बलात्कारियों को फांसी दो,जो रोजी रोटी देंना सके वह सरकार निकम्मी है जो सरकार निकम्मी वो सरकार बदलनी हैं,अभी तो ली अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है,हर जोर जुल्म की टक्कर पर संघर्ष हमारा नारा है अखिलेश यादव जिंदाबाद मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद आजम खान ज़िन्दाबाद के नारे रास्ते भर लगाते हुए तहसील पहुँचे और धरने को संबोधित किया
महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू ने कहा कि आज भाजपा की जनविरोधी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है पुलिस और प्रशासन यहां तक कि चुनाव आयोग एवं न्यायपालिका पर भी इस जनविरोधी लोकतंत्र हत्यारी सरकार ने कब्जा कर लिया है लेकिन इस तानाशाही सरकार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जनता को साथ लेकर उखाड़ फेकेंगे।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार ने पंचायत और ब्लॉक चुनावों में लोकतंत्र की हत्या कर धांधलेबाजी और पैसे के दम पर चुनाव जीता है ये सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है।
धरने एवं प्रदर्शन में कसीम उल हक नासिर कुरैशी हाजी इकराम कुरैशी जयवीर यादव डी पी यादव असलम चौधरी हसीब घोषी भी अपने अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर पहुचें पूरा कांठ रोड़ और तहसील के चारों सपा के झंडे और टोपियां ही दिखाई दें रही है कर्यकर्ता अपने अपने नेताओं के साथ नारे लिखीं तख्तियों के साथ धरना समाप्त होने तक भी पहुंचते रहें ये सिलसिला लगातार चलता रहा और अपने अपने समर्थकों के नारे लगाते रहें।
धरना प्रदर्शन में निवर्तमान जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू सांसद एस टी हसन देहात विद्यायक हाजी इकराम कुरैशी पूर्व विधायक विजय यादव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हाजी नासिर कुरैशी पूर्व जिलाध्यक्ष अतहर अंसारी डी पी यादव बाबर धर्मेन्द्र यादव राजकुमार प्रजापति लुकमान खान यूसुफ मलिक तारीफ मलिक अजहरुद्दीन खान कैसर अली कुद्दसी यूसुफ खलीफा हाजी सरताज आलम अंसारी हारून सैफी अकरम खान सतपाल यादव कुशल यादव वसीम कुरैशी अनिसुद्दीन कातिब विकास चौधरी संजीव चौधरी जहाँ उल्ला खान जुगल किशोर बाल्मीकि इशरत अली असलम खान तालिब अंसारी जहीर आलम रेशमा परवीन शालनी सक्सेना रहीश अहमद अब्दुल गनी मोहम्मद अल्लन करीम खान जमाल अहमद नजीर खान लालू परवेज शीरी गुल नाग भारती यास्मीन सैफी मुनाजिर सैफी फरीद मलिक ठाकुर राहुल सिंह सुनीता सिंह शमीम अहमद राजेश्वरी यादव विवेक चौहान सुमित शर्मा संजू गुप्ता शमीम अहमद रईसुद्दीन आशीष त्यागी इंस्पेक्टर मनोज यादव सरवर मिर्जा थे

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…