पुलिस चौकी से महज पचास मीटर की दूरी पर…
एटीएम काटकर करीब 17 लाख रुपये की चोरी…
बिलासपुर (दनकौर)। बिलासपुर कस्बा में पुलिस चौकी से महज पचास मीटर की दूरी पर मंगलवार की रात एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरी की गई। पुलिस सोती रही और चोर करीब सत्रह लाख रुपये एटीएम से निकालकर भाग गए। बुधवार की सुबह बैंककर्मियों को मामले की जानकारी हुई जिसके चलते बैंक मैनेजर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
बिलासपुर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की निष्क्रियता के चलते मंगलवार की रात चोरों ने एक एटीएम बूथ को निशाना बनाया और फरार हो गए। यह एटीएम बूथ पंजाब नेशनल बैंक का है और दनकौर-सिकन्द्राबाद रोड पर पुलिस चौकी से महज पचास मीटर की दूरी पर स्थित है। जिस रास्ते के किनारे यह एटीएम बूथ है वह रास्ता काफी व्यस्त भी रहता है।
बैंक प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज अनुसार मंगलवार की रात करीब तीन बजे लगभग तीन लोगों द्वारा बूथ पर लगे शटर के ताले तोड़े गए जिसके बाद चोर अंदर घुस गए। सभी चोरों ने नकाब लगाया हुआ था। बताया जाता है कि अंदर घुसने के बाद एक आरोपित द्वारा सीसीटीवी कैमरे पर काला स्प्रे कर दिया गया । करीब तीस मिनट तक बूथ के अंदर रहे चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखे करीब सत्रह लाख रुपयों की चोरी कर ली और फरार हो गए।
बुधवार की सुबह आसपास के लोगों ने शटर का ताला टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई। आनन फानन में अडिशनल डीसीपी विशाल पांडे व एसीपी ब्रजनन्दन राय समेत अन्य उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और दिनभर घटना से सम्बंधित साक्ष्य जुटाते रहे।
वहीं बैंक प्रबंधक अभिषेक कुमार द्वारा तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ दनकौर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस बुधवार को दिनभर बिलासपुर कस्बा के विभिन्न रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालती रही। पुलिस को आशंका है कि किसी एक्सपर्ट गैंग द्वारा ही इस वारदात को शातिर तरीके से अंजाम दिया गया है।
बिलासपुर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी रात के समय गश्त के नाम पर केवल खानापूर्ति करते हैं। विभिन्न एटीएम बूथ और बैंक आदि के सामने फोटो खिंचवाकर उच्च अधिकारियों को भेजने के बाद पुलिसकर्मी चैन की नींद सो जाते हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त नही होने के चलते लोग अपने घरों की खुद सुरक्षा करते हैं। वहीं अधिकांश दुकानदार भी रात के समय अपनी दुकानों की समय समय पर निगरानी करते रहते हैं। लोगों का आरोप है कि यदि पुलिस द्वारा कस्बे में गश्त की जाती तो इस वारदात को टाला जा सकता था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…