मथुरा समेत यूपी में काबिल दरोगा बनेंगे थानेदार…

मथुरा समेत यूपी में काबिल दरोगा बनेंगे थानेदार…

तैनाती को लेकर जिले में सुगबुगाहट तेज…

मथुरा। मथुरा सहित उत्तरप्रदेश में अब दरोगाओं को थानाध्यक्ष के रुप में तैनात किया जाएगा। लेकिन उन्हीं दरोगाओं यानि उप निरीक्षकों को प्रदेश के एक तिहायी थानों पर प्रभारी बनाया जाएगा जो योग्य एवं कार्यकुशल होंगे। योगी सरकार के इस आदेश के बाद मथुरा जिले में भी थानों में दरोगाओं को थानेदार बनाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर द्वारा पुलिस लाइन में तैनात दरोगाओं को उनके योग्यता के आधार पर जल्द ही तैनात किया जा सकता है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक योगी सरकार ने फैसला किया है कि यूपी के थानों के दो तिहायी थानों पर निरीक्षकों और एक तिहायी थानों पर उप निरीक्षकों को थानाध्यक्ष के रुप में तैनात किया जाएगा। उप निरीक्षकों की तैनानी उनकी योग्यता, कर्मठता, कार्यकुशलता एवं व्यवहारिक दक्षता के आधार पर की जाएगी। इस फैसले से उत्कृष्ट कार्य करने वाले उन निरीक्षकों एवं निरीक्षकों का बनोबल बढाने और अच्छे कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। यूपी सरकार ने यह भी कहा कि यदि आवश्यक हो तो दो तिहायी थानों में निरीक्षकों की तैनानी की व्यवस्था को शिथिल करते हुए यदि योग्य और उपयुक्त इंस्पेक्टर उपलब्ध नहीं है और सब इंस्पेक्टर उपलब्ध है, तो 50 प्रतिशत तक उप निरीक्षकों की तैनाती की जा सकती है। यह दरोगाओं की यह कार्यकुशलता और दक्षता को देखना और उसके मुताबिक थानों में प्रभारी के रुप में तैनात करने की जिम्मेदारी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षकों को दी गई है। मथुरा के थानों में भी काबिल उप निरीक्षकों को भी थानाध्यक्ष के रुप में तैनाती मिल सकती है। इतना ही नहीं शिथिल और लंबे समय से जमे निरीक्षकों को भी एसएसपी द्वारा हटाया जा सकता है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात दरोगाओं को भी थानाध्यक्ष पद पर तैनात किया जा सकता है।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…