गांव के पास रास्ते में पड़ा मिला संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग व्यक्ति का शव…
भवरेश्वर मंदिर जाने की बात कह कर निकला था बुजुर्ग…
निगोहा थाना क्षेत्र के अघइया गांव के पास रास्ते में मगंलवार को एक बुजुर्ग का सदिग्धं परिस्थितियों में शव पड़ा मिला।बुजुर्ग के सिर में चोट का निशान था ओर आस-पास खून बिखरा पड़ा था।परिजनो ने बताया मृतक बुजुर्ग सोमवार को भवरेश्वर मंदिर जाने की बात कहकर घर से साइकिल से निकला था।ग्रामीण दबी जुबान में बुजुर्ग की हत्या कर शव को फेके जाने की बात कह रहे है।पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव का पचंनामा भरकर पीएम के लिये भेज दिया है।
निगोहां के नदौली के मजरा
बरगदियाखेड़ा गांव निवासी शिव कुमार ने बताया कि उनके पिता बुद्धिलाल 62 वर्ष सोमवार को भवरेश्वर मेला जाने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन देर रात तक वापस नही लौटे जिसके बाद काफी तलाशने पर भी उनका कुछ पता नही चल सका था।वही मगंलवार की सुबह निगोहा के अघईया गांव के पास रास्ते पर एक बुर्जुग का शव पड़ा मिला,मृतक के सिर पर चोट लगी हुयी थी ओर खून बह रहा था।ग्रामीणो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर आस-पास के गांवो के लोगो को मौके पर बुलाकर शिनाख्त करायी तो मौके पर पहुंचे मृतक के बेटे ने बुर्जुग के शव की शिनाख्त अपने पिता के रूप में की। बेटे शिव कुमार ने बताया कि उनके पिता शराब पीने के आदी थे जो आये दिन भवरेश्वर के पास बिक रही अवैध शराब पीने के लिए जाया करते थे।मृतक की साइकिल पुलिस को भवरेश्वर बाबा मंदिर के पास नदी के किनारे पड़ी मिली है।वही ग्रामीणो ने बुजुर्ग के शराब के नशे में होने पर विवाद के बाद हत्या किये जाने की आंशका जतायी है। निगोहा इंस्पेक्टर नंद किशोर ने बताया मृतक शराब पीने का आदी थी प्रथम दृष्टया जांच में अत्यधिक शराब पीने के बाद बुजुर्ग के गिरने के कारण सिर में चोट लगने से मौत हो गयी होगी।परिजनो ने किसी पर भी कोई आरोप नही लगाया है।वही पीएम में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…