मथुरा रिफाइनरी में नराकास की 51वीं छमाही बैठक संपन्न…

मथुरा रिफाइनरी में नराकास की 51वीं छमाही बैठक संपन्न…

मथुरा। मथुरा रिफाइनरी में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), मथुरा की 51वीं छमाही बैठक ऑनलाइन वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से शुक्रवार के दिन आयोजित की गयी। बैठक की अध्‍यक्षता आशिस कुमार माइति, नराकास अध्‍यक्ष एवं कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख मथुरा रिफाइनरी ने की । नरेंद्र सिंह मेहरा, सहायक निदेशक (‍कार्यांवयन) एवं कार्यालयाध्‍यक्ष, राजभाषा विभाग एवं मथुरा नराकास सदस्‍य कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख एवं प्रतिनिधिगण विडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से जुडे़। इस अवसर पर पी.टी.सोलंकी, मुख्‍य महाप्रबंधक (मानव संशाधन) ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए केंद्रीय सरकार के कार्यालयों एवं उपक्रमों में राजभाषा नीति, नियमों एवं अधिनियम का अनुपालन लक्ष्य के अनुरूप करने की आवश्‍यकता पर ज़ोर दिया और सभी सदस्य कार्यालयो से नियमित रूप से हिंदी कार्यक्रम आयोजित करने व अपनी प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने का अनुरोध किया। सभी को सम्बोधित करते हुए नराकास अध्‍यक्ष एवं कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख मथुरा रिफाइनरी श्री आशिस कुमार माइति ने बैठक में आए सभी कार्यालय प्रमुखों एवं उनके प्रतिनिधियों का स्‍वागत करते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते हम सभी की कार्यप्रणाली में बहुत बदलाव आ रहे हैं और हमें हमारे कार्यो को नए तरीके से करने का भी अवसर मिल रहा है। उन्‍होंने कहा कि हम सभी सरकारी तथा सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्‍ठान है।

अत: हिंदी के लिए संवैधानिक प्रावधानों का अनुपालन करना हमारा कर्तव्‍य है । उन्होने कहा कि राजभाषा विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए हम सभी को अपने-अपने कार्यालयो में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों में हिंदी को बढा़वा देने के लिए जागरूकता लानी चाहिए तथा दैनिक कामकाज में अधिकतम हिंदी के प्रयोग को बढावा देना चाहिए । श्री माइति ने कहा कि राजभाषा कार्यों को अपनी दैनिक कार्यप्रणाली में समाहित करें । नरेंद्र सिंह मेहरा ने कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा में हो रही प्रगति पर चर्चा की और बताया कि राजभाषा विभाग के वार्षिक कार्यक्रम को लागू करना तथा संघ की राजभाषा नीति का अनुपालन करना प्रत्येक कार्यालय प्रमुख की जिम्मेदारी है । बैंकों के विलय के बाद भी सभी कार्यालयों की नराकास सदस्‍यता पूर्ववत ही रहेगी । साथ ही कुछ सदस्‍य कार्यालयों को राजभाषा विभाग के पोर्टल पर समय से ऑनलाइन सही रिपोर्ट भरने के निर्देश देते हुए राजभाषा कार्यान्वयन में तेजी लाने का निर्देश भी दिया । कार्यक्रम के दौरान राम गोपाल, नराकास सचिव एवं मथुरा रिफाइनरी मे हिंदी प्रभारी ने नराकास की छमाही रिपोर्ट प्रस्तुत की और रिफाइनरी मे हिंदी कार्यान्‍वयन के लिए उठाए गए कदमो पर प्रकाश डाला। इस बैठक में मथुरा रिफाइनरी से बी.के. समदर्शी महाप्रबन्‍धक (मानव संसाधन), विजय कच्‍छप, उप महाप्रबंधक (प्रशासन एवं कल्‍याण) व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…