वृंदावन में विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की…
आठवें दिन शिविर में हजारों पात्र महिलाओं को सामग्री बांटी…
वृंदावन। विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज जी की प्रेरणा से चलाए जा रहे अन्नदान सेवा कार्यक्रम के आठवें दिन वृंदावन की चैतन्य विहार कॉलोनी में राशन वितरण किया गया । कोरोना काल में रोजगार के अभाव में आय न होने के कारण भोजन संकट को दूर करने हेतु ट्रस्ट द्वारा ऐसे प्रोजेक्ट अनवरत जारी रहते हैं। उसी कड़ी में यह सेवा अनवरत जारी रहेगी। इसके साथ ही संस्था ने वृंदावन के कुष्ठ आश्रम में भी कुष्ठ रोगियों के परिवार को राशन की किट प्रदान की। संस्था सचिव विजय शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टीम चैतन्य विहार के नजदीक झौंपड़ियों में रहने वाले निर्धन परिवारों के पास पहुंची। इनके साथ ही घरों में झाड़ू चैका करने वाली निराश्रित महिलाओं को भी यहां बुलाया गया। सभी को मास्क प्रदान कर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में प्रख्यात भागवत वक्ता श्यामसुंदर पाराशर ने कहा कि ठाकुर जी महाराज द्वारा चलाई गई यह पहल सराहनीय है। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी व व्यापार मंडल के महामंत्री सुधीर शुक्ला ने ट्रस्ट की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री ठाकुर जी द्वारा विप्रो के साथ जरूरतमंद की राशन व्यवस्था को हमेशा तत्पर रहते है। यहां वितरण के बाद कुष्ठ सेवा आश्रम एवम पुनर्वास केंद्र में 2 दर्जन से अधिक परिवारों को राशन सामग्री वितरण की गई । इस अवसर पर दाऊ दयाल महाराज ने संचालन किया।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…