जीवन में एक पेड़ लगाकर उसे बड़ा करने का अवश्य संकल्प लें…

जीवन में एक पेड़ लगाकर उसे बड़ा करने का अवश्य संकल्प लें…

विलासपुर (छत्तीसगढ़) के बीजेपी सांसद ने यमुना मिशन के तहत जतीपुरा के हरजी कुंड पर पौधरोपण किया…

यमुना मिशन ने हर जी कुंड का कराया है पंखोद्धार…

गोवर्धन। विलासपुर छत्तीसगढ़ से आये भाजपा सांसद अरूण राव ने यमुना मिशन के तहत जतीपुरा के हर जी कुंड पर पौधरोपण कर हरियाली का संकल्प लिया। सांसद ने कहा कि गिरिराज जी की तलहटी के हरियाली देखकर मन प्रफुल्लित हो गया है। यमुना मिशन द्वारा किये गये कुंडों के पंखोद्धार में जल संचयन एवं पौधारोपण से हरियाली मानव जीवन के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक वृक्ष लगाकर उसे बड़ा करना चाहिए। कार्यकर्ता दाऊ दयाल शर्मा ने बताया कि यमुना मिशन की ओर से हरजी पंखोद्वार कार्य कराया है, जिसमें 72 फीट तक खुदाई करके नीचे जल स्त्रोत निकले हैं। चारो ओर हजारों की संख्या में फलदार, छायादार, औषधीय वृक्ष लगाये हैं। यमुना जी के किनारे लाखों पौधे रोपकर उनको बड़ा किया जा रहा है। यमुना जी के किनारे आने वाली गंदगी को एकत्र कर खाद बनाकर पेड़ों के काम में पोषक तत्व के रूप में लिया जा रहा है। गांव-गांव में कुंडों की सफाई कर उनके वास्तविक स्वरूप को वापिस लाने का काम किया जा रहा है। पौधारोपण करने के बाद उसका सरंक्षण व संवर्धन किया जा रहा है। इस अवसर पर चन्द्रशेखर शर्मा, आशीष शर्मा, लाखन सैनी, खीर मोहन, पवन, राकेश, हरस्वरूप शर्मा, विनायक आदि थे।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…