हिंदू जागरण मंच लखनऊ महानगर की कार्यकारिणी की बैठक आज…
लखनऊ 23 जून। हिंदू जागरण मंच लखनऊ महानगर की कार्यकारिणी की बैठक आज दिनांक 23 जून को कैसरबाग लखनऊ स्थित संगठन के प्रांतीय कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विकास शुक्ल अध्यक्ष लखनऊ महानगर द्वारा की गई। बैठक से पूर्व सभी सदस्यों द्वारा हिन्दू साम्राज्य दिवस के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज जी को माल्यार्पण किया गया। उसके उपरांत बैठक आरंभ की गई।
बैठक में विशेष रूप से चर्चा लव जिहाद, जनसंख्या नियंत्रण एवं स्वावलंबन पर चर्चा की गई। लखनऊ महानगर अध्यक्ष विकास शुक्ल ने बताया कि संगठन का सदस्यता अभियान चलाने के लिए राष्ट्र रक्षक भर्ती अभियान 1 सितंबर से लेकर शस्त्र पूजन दिवस 15 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया। आज की बैठक में संजय अग्रहरि, मानस वर्मा, रामानंद, मोनू मिश्रा, वंदना गुप्ता, अनिता सिन्हा, मीनू जी एडवोकेट रजनीश कुमार, एडवोकेट दुर्गेशदिवेदी, राहुल मिश्रा,अविनाश कुमार आदि उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…