सोशल मीडिया पर ग्राम प्रधान को दी गई धमकी का मामला पहुंचा थाने…
*प्रधान सलीम: जान का खतरा, कार्रवाई हो* 👆
शिकायत में कहा गया- पूछने पर दबंग ने साथियों सहित कट्टा दिखाकर धमकाया…
मलिहाबाद (लखनऊ)। सोशल मीडिया पर जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने वाली धमकी देने वालों के विरूद्ध कसमण्डी खुर्द के ग्राम प्रधान ने मलिहाबाद कोतवाली में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है कि प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर ग्राम अमानीगंज निवासी दबंग प्रवृत्ति के हिमांशू निगम उर्फ डब्बू ने सोशल मीडिया पर ग्राम पंचायत कसमण्डी खुर्द नाम के ग्रुप पर बुधवार देर रात प्रधान सलीम को जान से मारने की धमकी दी/पोस्ट की। धमकी मिलने पर प्रधान सलीम ने अपने साथी रामकुमार से हिमांशू को घर पर बुलाया।
हिमांशू निगम जब अपने अन्य साथी अनिल कुमार मौर्य व धीरज के साथ प्रधान के घर पहुंचे तो सलीम द्वारा धमकी की पुष्टि के बारे में पूछे जाने पर अपने साथियों सहित आग बबूला होकर जातिसूचक गालियां देने के साथ कट्टा निकाल जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस का कहना है कि प्रधान सलीम की शिकायत पर एससीएसटी एक्ट सहित कई अन्य गंभीर धाराओं मे अभियोग दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,