मारपीट के आरोपी ने सिपाही की नाक व कान दांत से काटे, बाइक से कूदकर भागा…

मारपीट के आरोपी ने सिपाही की नाक व कान दांत से काटे, बाइक से कूदकर भागा…

पुलिसकर्मी पकड़कर थाने ले जा रहे थे, बाद में पकड़ा गया…

लखनऊ/फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मारपीट के एक आरोपी को जब पुलिसकर्मी पकड़कर थाने ले जा रहे थे, तो उसने एक सिपाही की नाक व कान दांत से काट लिए और फरार हो गया, बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल पुलिसकर्मी का ट्रॉमा सेंटर में उपचार कराया गया।
पुलिस को नगला रामकुंवर जाटऊ में दो पक्षों के बीच मारपीट होने की सूचना मिली थी, जिस पर गौंछ चौकी से दो सिपाही बाइक लेकर मौके पर जांच के लिए गए थे। सिपाही संदीप ने एक आरोपी टिल्लू को पकड़ लिया और बाइक पर बिठाकर नारखी थाने ले जा रहे थे, तभी रास्ते में आरोपी ने सिपाही संदीप कान दांत से काट लिए, इससे घबराकर सिपाही जैसे ही पीछे मुड़ा तो आरोपी ने उसकी नाक में भी काट लिया, इससे दूसरा सिपाही भी हड़बड़ा गया, जिसका फायदा उठाकर आरोपी बाइक से कूदकर फरार हो गया।
साथ में मौजूद दू‌सरा सिपाही लहुलुहान संदीप को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचा, जहां उसकी मरहम-पट्टी की गई। बाद में आरोपी टिल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया। (25 मई 2021)

विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,