कोरोना की फर्जी रिपोर्ट : तीन डॉक्टरों समेत छह गिरफ्तार…
बेंगलुरु। कर्नाटक के हलासुरु गेट पुलिस ने फर्जी कोरोना रिपोर्ट बनाने में कथित रुप से शामिल तीन डॉक्टरों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार लोगों में आयुर्वेद डॉक्टर प्रज्वला, उसका पति, डेंटिस्ट डॉ. शेखर, नमूना एकत्र करने वाला ईश्वर, मोहन तथा डॉटा ऑपरेटर वरुण शामिल हैं। ये सभी रेमडेसिविर की कालाबाजारी में भी शामिल थे। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…