जान देने वाली डॉक्टर का मोबाइल फॉरेंसिक लैब भेजा…

जान देने वाली डॉक्टर का मोबाइल फॉरेंसिक लैब भेजा…

नोएडा। पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या करने वाली डॉक्टर के मोबाइल को पुलिस ने फॉरेंसिक लैब भेज दिया है ताकि आत्महत्या के कारण का पता चल सके। अभी तक खुदकुशी का अधिकारिक तौर पर कोई सही कारण सामने नहीं आया है।

सेक्टर-22 में टेकचंद शर्मा रहते हैं। उनकी 25 वर्षीय बेटी प्रतिभा शर्मा शारदा यूनिवर्सिटी से एमडी की पढ़ाई कर रही थी। वह मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे अपने कमरे में गई। इसके बाद उसने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रतिभा के कान में इयरफोन लगे थे। पुलिस को मृतका के पास तीन पेज का एक सुसाइड नोट मिला था। इसमें उन्होंने शायरी लिखी थी और अपने शरीर के अंग दान करने की बात लिखी थी। पुलिस को आशंका है कि घटना के समय डॉक्टर किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। हालांकि, पुलिस उनका मोबाइल अनलॉक नहीं कर सकी है। मोबाइल को फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है। यहां से रिपोर्ट आने के बाद पता चला सकेगा कि वह किससे बात कर रही थी। इसके अलावा परिजनों ने भी आत्महत्या का कोई कारण नहीं बताया है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…