दर्दनाक हादसा: महिला सिपाही को निगम की गाड़ी ने मारी टक्कर
इलाज के दौरान मौत,परिजनों का रो-रोकर बुरा हालद
पुलिस महकमे में शोक की लहर
मथुरा। पुलिस में आज उस समय शोक की लहर दौड़ पड़ी जब एक महिला सिपाही को निगम की कूड़ा उठाने बाली गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे महिला सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद जहां पुलिस विभाग चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने में जुट गया है, वहीं मृतक महिला सिपाही के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना वृन्दावन इलाके में आज उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया। जब ज्योत्सना शर्मा जन्मभूमि पर तैनात थी जोकि वृंदावन में रहती थी। अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी के लिए आ रही थी। इसी दौरान नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे महिला सिपाही काफी गंभीर रुप से घायल हो गई, वहीं गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मौके पर मौजूद महिला सिपाही के पति द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। जिस पर मौके पर आयी पुलिस ने महिला सिपाही को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी नाजुक हालत के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला सिपाही की मौत की खबर जैसे ही स्थानीय पुलिस महकमे को लगी तो बड़ी संख्या में पुलिस हॉस्पिटल पर पहुंच गई। जिसमें शोक की लहर दौड़ गई। सभी टक्कर मारने वाले चालक के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग करने लगे। जिसके बाद मौके पर आये सीओ राममोहन शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की ज्योत्सना नाम की महिला सिपाही श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर तैनात थी जोकि अपने पति में साथ ड्यूटी पर आ रही थी। वृन्दावन इलाके में किसी गाड़ी चालक ने टक्कर मार दी। जिसमें इनकी मौत हो गई है।