एसएसपी ने किया पुलिस लाइन में बने आइशोलेशन सेंटर का निरीक्षण…
इटावा/उत्तर प्रदेश:- कोरोना महामारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में जनपद के किसी भी पुलिस कर्मी को कोरोना संक्रमण संबंधी लक्षण पाये जाने की स्थिति में प्राथमिक उपचार हेतु एक आवासीय बैरक को कोविड क्वारंटीन सेंटर बनाया गया था जिसमें वर्तमान में कुल 11 बेड स्थापित किये गये हैं जिसमें सैनेटाइजर, ग्लब्स, फेश मास्क, फेश शील्ड समेत प्राथमिक उपचार से संबंधित सभी दवाईयां एवं कोविड किट उपलब्ध हैं जिसकी देखरेख हेतु क्षेत्र अधिकारी नगर एवं प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नियुक्त कर निर्देश दिए गए थे।
जिसका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉक्टर श्री बृजेश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं पाई गई एवं आइसोलेशन बैरक की साफ सफाई एवं दवाइयों की व्यवस्था हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिए गए
इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में अतिथि गृह एवं आदेश कक्ष में हो रहे जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया गया।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…