कचरा वाहनों से निगकर्मियों ने चुराई बेटरी,

कचरा वाहनों से निगकर्मियों ने चुराई बेटरी,

मिले सीसीटीवी फुटेज, एफआईआर दर्ज

इंदौर। निगम वर्कशॉप में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा निगम वाहनों से बैटरी चुराते हुऐ पाये जाने पर वर्कशॉप इंजीनियर भूपेंद्र सिसोदिया को वर्कशॉप के कर्मचारी शुभम पिता राम शिरोमणी यादव और विकास पिता दशरथ वर्मा के विरुद्ध थाना मल्हारगंज में एफआईआर दर्ज कराई गई। वर्कशॉप इंजीनियर सिसोदिया ने बताया कि निगम के कचरा संग्रहण कार्य में संलग्न वाहन क्रमांक एमपी 09 जीजी 9588 और एमपी 09 जीजी 6788 विगत दिवस वर्कशॉप में तकनीकी खराबी के कारण सुधार कार्य के लिए आए थे। जब वाहन रिपेयर किए जा रहे थे तो सामने आया कि दोनों वाहनों में लगी बैटरी गायब है, जिस पर वर्कशॉप में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत शुभम पिता राम शिरोमणी यादव निवासी 64 न्यू शीतल नगर बाणगंगा और मैकेनिक विकास पिता दशरथ वर्मा निवासी इन्द्रा एकता नगर मूसाखेड़ी ने वाहनों से बैटरी चोरी की है।