पहली बार बनी महिला प्रधान ने 5 गांवों को कराया सैनिटाइजर…

पहली बार बनी महिला प्रधान ने 5 गांवों को कराया सैनिटाइजर…

सैनिटाइजर के साथ ग्रामीणों को किया जागरूक…

मोहनलालगंज पहली बार बनी महिला प्रधान ने करीब 5 गांव को कराया सेनीटाइजर वही ग्रामीणों में सैनिटाइजर होने पर खुशी का माहौल है वही नवनिर्वाचित प्रधान बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गांव की सुरक्षा के लिए आगे आने लगे नवनिर्वाचित प्रधान सावित्री चौरसिया ने सोमवार को सैनिटाइजेशन का काम अपने खर्च से शुरू कराया नवनिर्वाचित प्रधान ने गांव वालों से अपील भी की कि किसी को जरा भी संक्रमण के लक्षण दिखे तो उन्हें अवगत कराएं हर संभव मदद अपने गांव के लोगों की करेंगे वही ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह यदि हर गांव के नवनिर्वाचित प्रधान आगे आकर इस लड़ाई में शामिल हो जाएं तो इस महामारी पर जल्द ही जीत हासिल की जा सकती है इस दौरान उनके समर्थकों नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सावित्री चौरसिया के पुत्र दिग्विजय सिंह चौरसिया रणविजय चौरसिया ग्राम पंचायत सचिव अजय पटेल मनोज कुमार चंद्रभान ने गांव की हर गली को सैनिटाइजेशन करवाने में नवनिर्वाचित प्रधान का साथ दिया प्रधान के द्वारा भंवरा खुर्द कलंदर खेड़ा भावा खेड़ा ईश्वरी खेड़ा सताई खेड़ा गांव में सैनिटाइजर कराया गया।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…