विधायक की नेक पहल: 200 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाकर

विधायक की नेक पहल: 200 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाकर

मुफ्त कर रहे वितरित

आजमगढ़। कोरोना महामारी के इस आपदा की घड़ी में सत्ता और विपक्ष के जनप्रतिनिधि एक दूसरे पर मदद करने के बजाय आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं, लेकिन आजमगढ़ जिले के बहुजन समाज पार्टी के विधायक ने आपदा की इस घड़ी में नेक कार्य शुरू किया है। विधायक ने महामारी में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 200 नये सिलेंडर की खेप मंगवायी है और वे जनपद ही नहीं बल्कि आस-पास के जिलो में भी इसकी निःशुल्क सप्लाई शुरू कर दिये हैं। विधायक के इस कार्य की पूरे जिले में सराहना हो रही है। वहीं उनका कहना है कि वे 500 सिलेंडरों का आर्डर दिये हैं जल्द ही वह भी जनपद में आ जायेगा। जिससे लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा। कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक जरूरत ऑक्सीजन सिलेंडरों की हो रही है। अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं लोग ऑक्सीजन सिलेंडर को खोज रहे हैं, लेकिन कहीं मिल नहीं रहा है। इस कमी को देखते हुए आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर के विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ने अपने दोस्तों, परिचितों से सिलेंडर के सम्पर्क साधना शुरू किया। उनका यह प्रयास रंग लाया। मुम्बई में उनके ही रिश्तेदार ने ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के लिए महाराष्ट्र की एक फर्म से बात की। पहले खेप में विधायक को दो सौ सिलेंडर देने का वादा किया। विधायक ने दो सौ सिलेंडर के कुल दस लाख 65 हजार रूपये चुकाये और सिलेंडर आजमगढ़ में पहुंचा। सिलेंडर की मांग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आते ही सिलेंडर जनपद के साथ ही आस-पास के जनपदों के लोग सिलेंडर लेने के लिए विधायक के आवास पर पहुंच गये। विधायक ने भी किसी को निराश नहीं किया। सबसे खास बात यह है कि सिलेंडर निःशुल्क दिये जा रहे है। बस आपके पास डाक्टर की पर्ची और आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में आज जरूरत इस बात की है कि सरकार को कोसने की जगह जरूरतमंदों की मदद की जाए। उन्होंने कहा कि अभी दो सौ सिलेंडर आये है, जल्द ही 500 सिलेंडर की और व्यवस्था की जाएगी। एक सवाल के जबाव ने उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि वह कोई हार्ड कोर पोलेटिसियन नहीं है बल्कि वे एक समाज सेवी है। कहाकि मैं मुबारकपुर के विधायक जरूर हैं लेकिन आक्सीजन सिलेंडर पूरे जनपद के लोगों को ही नहीं आस-पास के जनपदों के लोगों को भी निःशुल्क दिया जा रहा है। सिलेंडर के आते ही उन्होंने मऊ के मोहम्मदाबाद में लोगों को दिया है। जो भी इस आपदा की घड़ी में जहां से भी उनके पास आयेगा, वह उसे मदद उपलब्ध करायेगें। यही नहीं उन्होंने जनप्रतिनिधियों और सक्षम लोगों से अपील किया कि वह लोग आगे आएं व कोरोना महामारी से निपटने में लोगों की मदद करें। जिससे कि जल्द ही इस महामारी से देश को निजात मिल सके। बतातें चलें कि विधायक शाह आलम लगातार दो बार से मुबारकपुर क्षेत्र से बसपा विधायक है। वे पिछले वर्ष आयी कोरोना महामारी में भी जिले के साथ आस-पास के जिलों में जरूरतमंदों की भरपूर मदद किये थे। इस बार तो उन्होंने उससे भी बढ़कर आपदा की इस घड़ी में लोगों के लिए ‘प्राणवायु‘ दे रहे हैं।