सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय को कोविड…
गाइड लाइन के पालन नहीं करने पर नोटिस जारी…
भोपाल, 01 मई । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय को कोविड गाइड लाइन के पालन नहीं करने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की टीम ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में कल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अरेरा हिल्स स्थित जोनल एवं क्षेत्रीय कार्यालय की प्राप्त शिकायत के आधार पर निरीक्षण किया गया। जांच में पाया गया कि 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा था, कर्मचारियों का रोस्टर प्लान नहीं बनाया गया था। कार्यालय में बैठक व्यवस्था गाइडलाइन के नियमानुसार नहीं थी, जिस कारण क्षेत्रीय कार्यालय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को कोविड-19 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….