जनता कफ्र्यू के कारण पासपोर्ट के अपॉइंटमेंट करा लें रीशेड्यूल…
भोपाल,29 अप्रैल। राजधानी में कोरोना की चैन तोडऩे के लिए चल रहे जनता कफ्र्यू के मद्देनजर भोपाल स्थित रीजनल पासपोट्र कार्यालय ने 30 अप्रैल 2021 तक के सभी अपॉइंटमेंट रद्दकर दिए हैं। रीजनल पासपोर्ट अधिकारी रश्मि बघेल ने बताया कि जिन आवेदकों ने इस दौरान पासपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट ले रखे हैं वे लॉकडाउन समाप्त होने के बाद की तारीखों मेंउसे री-शेड्यूल करा सकते हैं। आवेदकों को पासपोर्ट कार्यालय ने इस संबंध में एसएमएस से सूचना भेज दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…