व्यापारियों ने लगाया सात दिन का लॉकडाउन…

व्यापारियों ने लगाया सात दिन का लॉकडाउन…

गाजियाबाद। कोरोना की रोकथाम के लिए शासन के निर्देशानुसार वीकेंड पर कोरोना कर्फ्यू चल रहा है। इसके बावजूद व्यापारी बाजार की सुरक्षा को देखते हुए सेल्फ लॉकडाउन की घोषणा कर रहे हैं। मंगलवार को मार्बल बाजार और पुरानी मुंसिफी बाजार के व्यापारियों ने दो मई तक बाजार बंद रखने की घोषणा की है। मुंसिफी व्यापार मंडल अध्यक्ष भारत गोयल ने कहा कि बाजार को दो मई तक बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों ने बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया है। दो मई के बाद स्थिति को देखते हुए बाजार खोलने पर निर्णय लिया जाएगा। इस कड़ी में मार्बल व्यापारी एसोसिएशन ने दो मई तक बाजार बंद रखने की घोषणा की है। मार्बल कारोबारी शोभित बंसल ने बताया कि नेहरूनगर, कालकागढ़ी स्थित मार्बल की 70 से अधिक दुकानें बंद रहेंगी। इससे पहले नवयुग मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप गर्ग बाजार को बंद रखने की घोषणा कर चुके हैं। लोहामंडी में भी लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ. अतुल जैन ने सप्ताह भर प्रतिष्ठान बंद रखने की घोषणा की है। सिहानी गेट, दिल्ली गेट, मशीनरी मार्केट एसोसिएशन ने भी बंदी की घोषणा की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र चानना ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए बाजारों को बंद रखा जाना ही बेहतर है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…