मुस्लिम नौजवानों ने पेश की मानवता की मिसाल…

मुस्लिम नौजवानों ने पेश की मानवता की मिसाल…

8 घण्टे से घर मे पड़े महिला के शव का रीति रिवाज के साथ किया अंतिम संस्कार…

रिश्तेदारों ने भी फेरा मूंह,रोज़ेदार जीशान , आबिद, और मेहंदी ने निभाया मानवता का फर्ज…

लखनऊ:- कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में रोज़ सैकड़ो लोग अपनी जान गंवा रहे है और शासन प्रशासन के बड़े बड़े दावे खोखले साबित हो रहे है जिधर देखो उधर लम्बी लाइने लगी है लोग रोज़ाना अपनो को खो रहे है और अपनों की सांसे बचाने के लिए शासन प्रशासन से मदद की भी गुहार लगा रहे है तो ऐसे में लोग एक दूसरे का सहारा बनकर इंसानियत का फर्ज भी निभा रहे है।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में लोग जहां एक दूसरे से मिलते हुए कतरा रहे हैं और परिवार के लोग परिवार का ही साथ छोड़ रहे हैं,ऐसे में राजधानी लखनऊ में जीशान, आबिद और मेहंदी नाम के युवाओं ने मानवता की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए 8 घंटे से घर में पड़ी महिला के शव को सूचना मिलते ही रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया।
आपको बता दें कि पूरा मामला लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में आने वाले त्रिवेणी नगर का है जहां पर एक महिला का शव 8 घंटे से घर में पड़ा हुआ था महिला की बेटी और बेटा बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती थे ।ऐसे में रिश्तेदारों ने भी मुंह फेर लिया और पुलिस प्रशासन सीमा विवाद में उलझ गई,पड़ोसियों ने भी मदद के लिए हाथ नहीं पढ़ाया तब रोज़ेदार जीशान, आबिद और मेहंदी को इसकी सूचना मिली और वह तत्काल रूप से महिला के घर पहुंच गए महिला के शव को निकाला और गुलाला घाट ले जाकर रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया।

संवाददाता मोहम्मद नूर की रिपोर्ट…