केले के छिलके पर कालाकारी करके बिताया अपना समय…

केले के छिलके पर कालाकारी करके बिताया अपना समय…

वैश्विक स्तर पर हुई मशहूर…

लंदन, 22 अप्रैल। लंदन की रहनेवाली एना चोजनेका ने केले के छिलकों पर आकृति बनाकर अपना समय व्यतीत किया और इससे वह वैश्विक स्तर पर मशहूर हो गई। सबसे पहले एना ने आंख और नाक बनाकार आकृति बनाना शुरू किया और इसके बाद धीरे-धीरे पूरी पिक्चर बनाई। उन्होंने इस कला को ‘बनाना आर्ट’ नाम दिया है। वह अपने इस कला से संबंधित तस्वीरें इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट करती रहीं। सोशल मीडिया के इन प्लेटफॉर्म पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं। उन्होंने केले के छिलके पर कई कलाकृति बनायी। प्रसिद्ध कार्टून सिंपसन का चित्र बनाया, कोरोना वैक्सीनेशन और महिला सशक्तिकरण से संबंधित कई स्केच बनाए। एना ने बताया कि उन्हें यह काम करने में बहुत मजा आया। जब वह बोर जो जाती थी उसके बाद समय व्यतीत करने का यह सबसे अच्छा साधन बना। एना दिन के समय में एक कंपनी में काम करती हैं जो सामाजिक और पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर काम करती है। उन्होंने बताया कि अपनी कला के माध्यम से लोगों के साथ जुड़ने में उन्हें अच्छा लगता है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…