लूट की घटना का अनावरण 06 अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी गई गाड़ी के पुर्जे, नम्बर प्लेट, खिडकी…
लाईट, बौनट, कवर आदि 01 अवैध तमंचा 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस, 02 मोबाइल आदि बरामद…
जनपद बदायूं/थाना जरीफनगर दिनांक 18.04.2021 को थाना जरीफनगर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना जरीफनगर क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान 06 अभियुक्तों 1-ददन उर्फ आमीन, 2-मो0 अनस, 3-वसीम, 4-मौहर सिंह, 5-अबरार, 6-अलीहसन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से लूटी गई गाड़ी के पुर्जे, नम्बर प्लेट, खिडकी, लाईट, बौनट, कवर आदि, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस, 02 मोबाइल आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 06.02.2021 को थाना जरीफनगर क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना के सम्बन्ध में थाना जरीफनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 27/2021 धारा 394 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किया जा रहा थे। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद गाड़ी के पुर्जे आदि उक्त लूट की घटना से सम्बन्धित है।
इस सम्बन्ध में थाना जरीफनगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-ददन उर्फ आमीन निवासी बराखेडा थाना बिनावर जनपद बदायूं।
2-मो0 अनस निवासी राजौर थाना अनुपशहर जनपद बुलन्दशहर, हालपता फरीदाबाद सैट्रल फरीदाबाद हरियाणा।
3-वसीम निवासी गंगोला थाना दातागंज जनपद बदायूं।
4-मौहर सिंह निवासी युनिसपुर थाना नरसौना जनपद बुलन्दशहर।
5-अबरार निवासी अमरगढ थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
6-अलीहसन निवासी पूठा थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…