तीन प्रत्याशियों के कार्यालयों पर पुलिस का छापा…

तीन प्रत्याशियों के कार्यालयों पर पुलिस का छापा…

270 के खिलाफ मुकदमा…

ग्रेटर नोएडा, 15 अप्रैल। थाना जेवर पुलिस ने बुधवार की रात को बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और भाजपा के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के कार्यालय पर छापा मारा। तीनों प्रत्याशियों के कार्यालय पर कोविड-19 के नियमों की अनदेखी कर लोगों की भीड़ जमा थी। पुलिस ने कुल 270 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि जेवर के वार्ड नंबर 5 से जिला पंचायत प्रत्याशी अमित चौधरी, कपिल छौंकर तथा रविंद्र भाटी के कार्यालय पर रात को छापा मारा गया। उन्होंने बताया कि वहां पर खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन होते हुए पाया गया। कोविड-19 के गाइड लाइन का उल्लंघन हो रहा था। उन्होंने बताया कि तीनों प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों सहित 270 लोगों के खिलाफ थाना जेवर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जेवर-खुर्जा रोड स्थित भाजपा प्रत्याशी अमित चौधरी के कार्यालय संस्कार बैंक्विट पर छापा मारा गया। यहां मौजूद लगभग 80 लोग सामूहिक रूप से खानपान कर रहे थे। पुलिस ने अमित चौधरी व व्यवस्थापक गुड्डू सहित 80 लोगों पर केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि थोरा बस स्टैंड के पास बसपा प्रत्याशी कपिल छोंकर के कार्यालय पर छापा मारा गया। यहां मौजूद 40 लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे, तथा नियमों का उल्लंघन कर खान पीन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कपिल छौंकर व व्यवस्थापक शिवारा धर्मेन्द्र सिंह सहित 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि सबौता कट के पास बैठक रेस्टोरेंट के पीछे सपा प्रत्याशी रविंद्र भाटी के कार्यालय पर भी पुलिस ने छापा मारा। वहां पर 150 लोग बिना मास्क के खाते पीते मिले। पुलिस ने सपा प्रत्याशी रविंद्र भाटी व व्यवस्थापक नरेंद्र सहित 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…