कोविड-19 : लखनऊ में 7 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग- संजय गुप्ता…
लखनऊ 14 अप्रैल। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने प्रेस नोट जारी कर मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री से राजधानी लखनऊ में पूरी तैयारी के साथ 7 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन करने की मांग की है तथा मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग से लखनऊ के पंचायत चुनाव 2 माह के लिए आगे बढ़ाने की मांग की है।
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा वर्तमान में राजधानी में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। अनेक व्यापारी, व्यापारी नेता और जनता के लोग बड़ी संख्या में अपनी जान गवां चुके हैं। मुख्यमंत्री के अफसर, पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री भी संक्रमित हैं। ऐसे में यदि संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया गया तो स्थिति भयावह होगी। कड़े कदम उठाने और पूर्ण लॉकडाउन की अति आवश्यकता है।
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने लखनऊ के सांसद एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी से भी फोन कर उनसे भी लखनऊ में लॉकडाउन लगाने की मांग की है। व्यापारी नेता श्री गुप्ता ने कहा यदि केवल बाजार बंद होने से स्थिति नियंत्रण में आ सकती होती तो संगठन बाजार बंद करने का आह्वान कर देता, लेकिन संपूर्ण लॉकडाउन के बिना बात नहीं बनेगी। अतः 1 सप्ताह का लॉकडाउन पूरी तैयारी के साथ लगना ही चाहिए। उन्होंने कहा चुनाव जीवन में कभी भी हो सकते हैं। धन भी जीवन में कभी भी आ सकता है लेकिन मानव जीवन इन दोनों से ज्यादा बेशकीमती है। अतः पहली प्राथमिकता मानव जीवन बचाने की होनी चाहिए।
उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र में यदि चुनाव नहीं रोका गया तो स्थिति वहां भी भयावह ही होगी। उन्होंने कहा कोविड-19 की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन अति आवश्यक है लेकिन लॉकडॉउन पूरी तैयारी के साथ लगना चाहिए ताकि किसी को परेशानी ना हो।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…