शंखनॉद से हिन्दू महासभा करेगी हिन्दू नववर्ष का स्वागत…
हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने की कार्यक्रम की घोषणा…
लखनऊ 7 अप्रैल। अखिल भारत हिन्दू महासभा आगामी 13 अप्रैल को षुरू हो रहे हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2078 का स्वागत शंखनॉद से करेगी, इसके साथ ही इसी दिन पार्टी का स्थापना दिवस होने के मौके पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने समस्त हिन्दू समाज के हर वर्ग से आह्वान भी किया है कि घर-घर में षंखनाद व घंटाघड़ियाल बजाकर नववर्श का स्वागत करें वहीं मन्दिरो और मठ के पुजारियों, पुरोहितों और मठाधीशों से भी आग्रह किया है कि वह भी आधा घंटे तक शंखनांद व घंटाघड़ियाल बजायें। आज यहां आगामी हिन्दू नववर्ष के आगमन पर स्वागत कार्यक्रम की घोषा करते हुये अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि पार्टी की प्रदेश में सभी इकाईयां प्रातः साढ़े पांच से आधा घण्टे तक छह बजे तक शंखनाद और घंटाघड़ियाल बजाकर हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2078 का स्वागत करेगी। इस कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में सफलतापूर्वक मनाने के लिये प्रदेश की सभी जिला एवं नगर इकाईयों के साथ विभिन्न अनुषांगी प्रकोष्ठों को भी निर्देश जारी कर दिये गये है।
श्री त्रिवेदी ने बताया कि प्रातः नववर्ष के स्वागत के बाद दिन में पार्टी के स्थापना दिवस पर कुर्सी रोड स्थित प्रदेश कैम्प कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिसमें हिन्दी तिथि का कैलेण्डर भी जारी किया जायेगा। इसके साथ ही श्री त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिये तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…