पंचायत चुनाव के लिए जमानत राशि ऑनलाइन होगी जमा…
अलीगढ़। त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। अपर जिला निर्वाचन अधिकारी विधान जायसवाल ने बताया है कि प्रत्याशियों के लिए आयोग द्वारा जमानत राशि को जमा करने के लिए ऑनलाइन चालान की सुविधा प्रदान की गई है। अब प्रत्याशियों को कड़ी धूप में लम्बी लम्बी कतारें नही लगानी पड़ेगी और चालान पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
वरिष्ठ कोषाधिकारी महिमा चंद ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अंतर्गत प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन के लिए निर्धारित जमानत धनराशि पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन जमा की जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन चालान जमा करने के लिए पोर्टल पर जाए, होमपेज पर पे विदाउट रजिस्ट्रेशन को क्लिक करे। डिपॉजिट पीरियड को एनुअल ही रहने दें। डिपार्टमेंट पीसीवी 8443 सिविल जिला पंचायत चुनाव को सेलेक्ट करें। अपने जिले को सेलेक्ट करें। ट्रेजरी-अपना कोषागार/ट्रेजरी सेलेक्ट करें। जमाकर्ता अपना नाम व पता भरे। एमाउंट, चालान राशि भरे। टोटल ऑफ हेड को क्लिक करें। वेरीफाइड कैप्चा कोड को भरे। सबमिट बटन को क्लिक करेंस नए पेज पर भरी हुई जानकारी/डाटा को चेक करें और प्रोसीड विद नेट पेमेंट को क्लिक करें। पेमेंट मोड सेलेक्ट करके पेमेंट करें और चालान प्रिंट कर ले, चालान के ऊपर एक्नॉलेजमेंट/चालान लिखा होना चाहिए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…