कोरोना का कहर: राजधानी में फिर हुआ आकंड़ा हजार के पार…

कोरोना का कहर: राजधानी में फिर हुआ आकंड़ा हजार के पार…

लखनऊ में एक दिन में 1041, यूपी में 3290 नए पाॅजिटिव: लखनऊ में 6, प्रदेश में 14 और मौतें…

देश की कई नामचीन हस्तियां भी हुईं पाॅजिटिव…

लखनऊ। पूरे विश्व में कोरोना की दूसरी लहर तेजी के साथ बढ़ती ही जा रही है। देश के साथ ही पूरा यूपी भी इसकी चपेट में है। राजधानी लखनऊ ने एक बार फिर से हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। कल जहां लखनऊ में 940 कोरोना संक्रमित मिले थे, वहीं आज कोरोना पाॅजिटिव की संख्या बढ़कर 1041 हो गई है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 6 और लोगों की कोरोना से जान गई है, अब तक राजधानी लखनऊ में 1228 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के बाद पाॅजिटिव मिले, जिसके बाद वे 14 दिनों के लिए हुए होम क्वारंटीन हो गए हैं। सीएचसी अस्पताल परिसर को सैनिटाइजर करवाया गया है।
प्रदेश की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में 3290 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। 14 और लोगों की कोरोना से जान गई है, प्रदेश में अब तक 8850 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके उन्नाव के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद वे कवारंटीन हो गए हैं। आईपीएस राजेश पांडेय, चौक (लखनऊ) के एसीपी अनिल सिंह की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है।
देश में नामी लोगों के कोरोना की चपेट में आने की बात की जाए तो मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट, अभिनेता रणबीर कपूर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति राबर्ट वाड्रा भी पाॅजिटिव होने के चलते होम कवारंटीन हैं।

*डिग्री कॉलेजों में भी कोरोना की भरमार. . . . .*
लखनऊ के महिला गर्ल्स डिग्री कॉलेज में चार, नारी शिक्षा निकेतन डिग्री कॉलेज में एक, आईटी कॉलेज में दो, नवयुग डिग्री कॉलेज और जयनारायण पीजी कॉलेज में 1- 1 शिक्षक के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बताते चलें कि लखनऊ विवि के पूर्व परीक्षा नियंत्रक की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है तथा कई प्रोफेसर पाॅजिटिव पाए गए हैं।
*मीडिया कर्मियों को 8-9 को लगेगी वैक्सीन. . . . .*
यूपी सरकार की ओर से जारी कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु अपील की गई है कि 8-9 अप्रैल को मीडिया बन्धु,10 अप्रैल को बैंक-इन्श्योरेंस कर्मी, 12-14 अप्रैल को स्कूल-कॉलेज अध्यापक,15-16 अप्रैल को बस-ऑटो रिक्शा ड्राइवर,17-19 अप्रैल को सरकारी अधिकारी कर्मचारी, 20-21 अप्रैल को वकील, 22-23 अप्रैल को निजी कर्मचारी, जो 45 वर्ष से ऊपर के हैं वो इन तिथियों पर कोविड वैक्सीनेशन लगवाएं।

(3 अप्रैल 2021)

विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,