श्रद्धा कपूर ने दिखाया बाबू के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो…

श्रद्धा कपूर ने दिखाया बाबू के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो…

कहा- यकीन नहीं हो रहा 10 साल को हो गए…

 

मुंबई, 03 अप्रैल। रद्धा कपूर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने बाबू का बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में श्रद्धा कपूर ने केक कटिंग से लेकर मस्ती वाले कई पलों के वीडियोज़ को शेयर किया है। इस बर्थडे सेलिब्रेशन पर श्रद्धा की कई और फ्रेंड्स भी उनके घर पहुंची थीं।

 

श्रद्धा कपूर ने कुछ वीडियोज़ और तस्वीरें पोस्ट कर बताया है कि आज उनके बाबू यानी पेट शाइलॉन का बर्थडे हैं। आज उनका यह बा पूरे 10 साल का हो गया है।

 

श्रद्धा कपूर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘मेरे बाबू को उसका 10वां बर्थडे मुबारक हो। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि वह 10 साल का हो गया। मेरे लिए तो तुम हमेशा एक नन्हा बाबू शायलो ही रहोगे। हमें नाज है कि हमें अपने सबसे प्यारे फैमिली मेंबर के रूप में तुम मिले हो। उसकी मौजूदगी को शब्दों में बता पाना मुश्किल है।’ इसी के साथ उन्होंने इस बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होने वाली फ्रेंड्स को घर आने के लिए शुक्रिया भी कहा है।

 

श्रद्धा कपूर उन ऐक्टर्स में से हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। हाल ही में श्रद्धा ने मालदीव वकेशन की कई झलकियां फैन्स को दिखाई थीं। याद दिला दें कि श्रद्धा अपनी मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियंका शर्मी की शादी के लिए मालदीव पहुंची थीं। यहां उनका पूरा परिवार इकट्ठा हुआ था और ढेर सारी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…