सुष्मिता सेन ने रोहमन को कहा ‘उफ्फ जान’…
ब्रेकअप की बातें करने वालों की हुई बोलती बंद…
मुंबई, 31 मार्च । अपने रिलेशनशिप को लेकर बिंदास रहने वाली सुष्मिता सेन के लेटेस्ट पोस्ट ने फैन्स के बीच एक बार फिर से हलचल सी मचा दी है। दरअसल सुष्मिता ने रिश्तों में खिंचाई पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे देख एक बार फिर से फैन्स उनके ब्रेकअप को लेकर बातचीत करने लगे। हालांकि, लोगों को राहत तब मिली जब उन्होंने बॉयफ्रेंड के पोस्ट पर प्यार भरा कॉमेंट किया है।
सुष्मिता सेन ने अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘पैटर्न खुद को अनजाने में दोहराते हैं, जब तक हम खुद उन्हें नहीं तोड़ते! हम सबमें वह शक्ति है कि हम खुद को ठीक कर सकते हैं। मैं अनुभव से बोल रही हूं। जब हम पैटर्न, दोहराव, अनजानापन, आदतों के बारे में जागरूक हो जाते हैं, हमें वह पैटर्न जरूर तोड़ देने चाहिए, इससे पहले कि वह हमें तोड़ दें।’ सुष्मिता के इसी पोस्ट पर लोग रोहमन शॉल से उनके ब्रेकअप का अनुमान लगाने लगे।
सुष्मिता सेन ने जो पोस्ट शेयर किया है उसपर लिखा है, ‘जब कुछ ऐसा होता है, जिससे हम जिंदगी में उबर नहीं पाते, हम अक्सर खुद को ऐसे रिश्तों की तरफ खिंचता हुआ पाते हैं जो हमें दर्द और जख्म देते हैं या फिर ऐसे रिश्ते जो कभी दर्द और जख्म को छू ही नहीं पाते।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘हम एक दुहराव वाले रास्ते या फिर अलग रास्ते को अपना लेते हैं। हमारा काम है जागना, खुद को जागरुक करना और उबरने की ओर काम करना। यह हमें खुद और दूसरों से मिलाने के रास्ते पर ले जाता है। यह रास्ता हमें ऐक्टिव कर देता है लेकिन यह हमें विश्वसनीय हीलिंग की ओर ले जाता है।’
सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसपर दिल को छू जाने वाली कुछ लाइनें लिखीं। उन्होंने एक पेड़ के तने की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘उस वक्त, उस जगह, जहां मुझे लगा मैं अकेला हूं वहां मुझे इस पेड़ का साथ मिला। इसे अब मैंने कैद कर लिया है और अकेलेपन से रिश्ता गैर कर लिया है।’ इसपर सुष्मिता सेन ने कॉमेंट करते हुए लिखा- उफ्फ जान, बात तो है।
रोहमन ने सुष्मिता के इस कॉमेंट पर जवाब देते हुए लिखा- संगति का असर है। कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले रोहमन शॉल नैनीताल में पले-बढ़े हैं और सुष्मिता से करीब 15 साल छोटे हैं। अपने ऐज गैप को लेकर भी सुष्मिता और रोहमन की जोड़ी खूब चर्चा में रहती है। हालांकि, दोनों अपने रिलेशनशिप को काफी इंजॉय करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर इसकी झलकियां भी पोस्ट किया करते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…