*विवाद में संलिप्त लोगों को भारी मुचलके में पाबंद कर गुण्डा एक्ट,*

*विवाद में संलिप्त लोगों को भारी मुचलके में पाबंद कर गुण्डा एक्ट,*

 

*जिला बदर की तेजी से की जाये कार्यवाही*

 

*मैनपुरी।* उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए अभी से प्रभावी कार्यवाही करें, गत निर्वाचनों में जहां-जहां मतदान प्रक्रिया के दौरान विवाद हुआ है, उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देकर विवाद में संलिप्त लोगों को भारी मुचलके में पाबंद किया जाये, 107/16, गुण्डा एक्ट, जिला बदर की कार्यवाही तेजी से की जाये, सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों के असलाह प्राथमिकता पर दुकानों, थानों में जमा कराया जायें, शस्त्र, शराब की दुकानों का उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से आकस्मिक निरीक्षण करें, सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में दबाव बनायें, शरारती तत्वों, प्रभावशाली व्यक्तियों, मतदाताओं को डराने धमकाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायें। उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करायें, जहां भी अनाधिकृत, बिना अनुमति के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, पम्पलेट्स लगे हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाये। उक्त निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक में दियें। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के लाईसेंसी असलाह तत्काल जमा करायें, जो लाईसेंसी असलाह जमा नही करेंगे, उनके लाईसेंस निरस्त होंगे। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक है कि प्रभावशाली व्यक्तियों को अभी से पाबंद किया जायें, थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में नियमित सघन तलाशी अभियान चलायें, कोई भी वाहन बिना अनुमति के प्रचार कार्य में प्रयोग न हो, सभी उम्मीदवार, व्यक्ति निर्धारित आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करें, सभी से कोविड-19 गाइडलाईन का अनुपालन कराया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी बी.राम, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ऐ.के. पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, कुरावली, घिरोर, किशनी, ऋषिराज, सुधीर कुमार, रतन वर्मा, मानसिंह पुण्डीर, अनिल कटियार, राम सकल मौर्य, क्षेत्राधिकारी नगर, भोगांव, करहल, कुरावली, अभय राय, अमर बहादुर सिंह, अशोक कुमार, दद्दन प्रसाद आदि उपस्थित रहे।‎