*बिना मास्क चर्चित शिक्षक का हुआ विदाई समारोह*

*बिना मास्क चर्चित शिक्षक का हुआ विदाई समारोह*

*फिर गलती कर गया कालेज स्टाफ*

*चान्दपुर।* नगर के मौहल्ला साहूवान स्थित वैदिक कन्या इण्टर कालेज मे अपनी कम शिक्षा के चलते उच्च क्लास मे पढ़ाने को लेकर चर्चाओ मे आने वाले टीचर का आज विदाई समारोह हो ही गया। मजेदार बात यह रही कि आज भी कालेज स्टाफ शिक्षक की बिदाई के समय एक गल्ती कर गया गल्ती यह कि कालेज परिसर मे एक कार्यक्रम करते हुए यह भूल गया कि सरकार की गाईडलाईन के हिसाब से मास्क पहनना जरूरी है मगर यहां यह सब ऐसे हो गया कि जैसे यहां जिला प्रशासन या डीआईओएस का कोई दखल ही नही हो। गौरतलब है कि यह वही टीचर है जो कि अपनी कम शिक्षा के चलते उच्च क्लास की लड़कियों को शिक्षा ग्रहण कराने के नाम पर उनके उज्जवल भविष्य से खिलवाड़ कर रहे थे। जांच अधिकारी ने भी उनकी इस शिक्षा की जांच मे अपनी सही रिपोर्ट लगायी थी मगर उच्चाधिकारियो से मिली भगत के चलते सब कुछ दबा दिया जाता रहा लेकिन समाचार पत्रो मे इस आशय की खबरे छपने के बाद पुरूष शिक्षक का जाना ही पड़ा मगर जाते समय कालेज स्टाफ ने बड़ी गलती करदी। अब यह भी जांच का विषय है। बड़ा सवाल यह है कि क्या किसी इण्टर कालेज मे विदाई समारोह की परमीशन दी गई इस बारे मे प्रिंसीपल साहेबा से उनके मोबाईल पर जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि मै अभी बाजार मे मे हूं घर जाकर बात करूगी कहते हुए फोन काट दिया।