शुरुआती कारोबार में रुपया तीन पैसे कमजोर…

शुरुआती कारोबार में रुपया तीन पैसे कमजोर…

 

मुंबई, 19 मार्च। शेयर बाजारों में गिरावट के रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 72.56 प्रति डॉलर पर खुला। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी कोषों के सतत प्रवाह तथा वैश्विक बाजारों में डॉलर में कमजोरी से रुपये को कुछ समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 72.57 पर कमजोर खुला। बाद में यह मामूली सुधार के साथ 72.56 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में तीन पैसे की गिरावट है। बृहस्पतिवार को रुपया 72.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91.81 पर आ गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…