पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का…

पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का…

संचालन कर रहे 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार…

सीतापुर/ दिनांक 16.03.2021 को थाना महोली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर महेवा के पास से चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन कर रहे 02 शातिर अभियुक्तों 1-कन्ने उर्फ छोटेलाल, 2-विशनू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 9 निर्मित/अर्द्ध निर्मित अवैध शस्त्र विभिन्न बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण व पूर्जे आदि बरामद हुए।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। अभियुक्त कन्ने उर्फ छोटेलाल के विरूद्ध जनपद सीतापुर के विभिन्न थानो में चोरी, आम्र्स एक्ट आदि के 05 अभियोग एवं अभियुक्त विशनू के विरूद्ध जनपद सीतापुर के विभिन्न थानो में आम्र्स एक्ट आदि के 4 अभियोग पंजीकृत है। इस सम्बन्ध में थाना महोली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-कन्ने उर्फ छोटेलाल निवासी बरातपुर थाना महोली जनपद सीतापुर।
2-विशनू निवासी पाल्हापुर थाना महोली जनपद सीतापुर।
बरामदगी
1-09 निर्मित/अर्द्ध निर्मित अवैध शस्त्र।
2-शस्त्र बनाने के उपकरण व पूर्जे आदि।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…