सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा पूर्वी गंगा नहर पर गुलालवाली…
क्रास रेगुलेटर के निर्माण की परियोजना हेतु प्राविधानित धनराशि अवमुक्त…
लखनऊ 16 मार्च। सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा पूर्वी गंगा नहर पर गुलालवाली क्रास रेगुलेटर के निर्माण की परियोजना हेतु चालू वित्तीय वर्ष में प्राविधानित धनराशि 346.38 लाख रूपये के विपरीत 01 करोड़ रूपये की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में अवमुक्त की गयी है।
इस संबंध में विशेष सचिव सिंचाई मुस्ताक अहमद की ओर से आज 16 मार्च, 2021 को शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि परियोजना पर सक्ष्म स्तर पर तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने के पश्चात ही काम शुरू कराया जाए। इस के अलावा परियोजना के कार्य गुणवत्ता पूर्वक निर्धारित समय के अन्दर पूरा कराया जाए। इसके साथ ही स्वीकृत धनराशि को व्यय करते समय वित्तीय नियमों का अनुपालन अनिर्वाय रूप से किया जाए। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिए गये है कि प्रस्तावित कार्यों में डुप्लीकेसी न की जाए, अन्यथा किसी प्रकार की अनियमितता के लिए सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…