12 मार्च 2021 को आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में…
आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जायेगा…
लखनऊ 11 मार्च। दिनांक 12 मार्च 2021 को आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जायेगा। इस अवसर पर द्वितीय सत्र में बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में अपराहन् 12ः30 बजे सं 01ः30 बजे तक संगोष्ठी/सेमीनार एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जूनियर वर्ग में ‘स्वतंत्रता आन्दोलन में दांडी मार्च की भूमिका’ तथा सीनियर वर्ग में ‘राष्ट्रधर्म एवं राष्ट्रवाद’ पर सेमीनार/संगोष्ठी आयोजित किया जायेगा। बालक वर्ग में ‘हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी’, जूनियर वर्ग में ‘दांडी मार्च का स्वतंत्रता आन्दोलन पर प्रभाव’ तथा सीनियर वर्ग में ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की संघर्षगाथा’ पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…