सेवा नियमावली 1982 (समूह ख) के अनुसार 8 जिला कमाण्डेंट…
होमगाडर््स के पद पर स्थायी किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी…
लखनऊ 11 मार्च। प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश होमगाडर््स सेवा समूह ‘ख’ के जिला कमाण्डेंट संवर्ग के 8 अधिकारियों को जिन्होंने नियमित रूप से दो वर्ष की निर्धारित परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर लिया है, को शासनादेश दिनांक 30 जून, 1993, उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक परिवीक्षा (प्रथम संशोधन) नियमावली-2016 एवं उ0प्र0 होमगाडर््स सेवा नियमावली 1982 (समूह ख) के अनुसार 8 जिला कमाण्डेंट होमगाडर््स के पद पर स्थायी किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव होमगाडर््स श्री अनिल कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि स्थायी किये गये जिला कमाण्डेंट श्री मुन्नू लाल, श्री हंसराज सरोज, श्री राम कुमार सिंह, श्री विश्वम्भर प्रसाद मिश्र, श्री अरूण कुमार सिंह, श्री गुरूचरण रावत, श्री शैलेन्द्र मिश्र तथा श्री अभिलेष नारायण सिंह है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…