अनूठी पहल-एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत ब्रज के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की…

अनूठी पहल-एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत ब्रज के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की…

प्रस्तुति- देश के सभी प्रांतों में पहुंचेगी ब्रज की कला व संस्कृति…

गोवर्धन। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत शनिवार को राधाकुंड मार्ग स्थित राधेश्याम सेवा सदन में ब्रज के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में श्रीगिर्राज कृष्ण सांस्कृतिक कला समिति के सचिव मुरारी लाल तिवारी के निर्देशन में मयूर नृत्य, चरकुला नृत्य व लठामारी होली जैसे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ब्रज के कलाकार मुरारी लाल तिवारी ने बताया कि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रज में प्रवास कर 11 वर्ष 6 महीने तक लीलाएं की हैं। उस साक्षात प्रभु की लीलाओं के प्रचार-प्रसार के संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं जेडसीसी केन्द्र की ओर से कार्यक्रम कराये गये हैं। ब्रज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति को पूरे देश के पटल पर आॅन लाइन व आधुनिक तरीके से पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बताया कि कोरोना काल में एक और जहां लोक कलाकार लगभग एक साल से बेरोजगार बैठे हुए हैं। उनके रोजगार को ध्यान में रखते हुए तथा देश की लोक कलाओं को अतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें देश के कोने कोने से सभी लोक कलाकारों द्वारा ऑनलाइन वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से अपनी लोक कलाओं की प्रस्तुति दी जा रही है जिसे बाद में मंत्रालय द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के नाम से अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा जिससे लोक कलाकारों को एक और जहां रोजगार मिल सकेगा वहीं दूसरी ओर देश की लोक कलाओं को संपूर्ण विश्व में एक अलग पहचान मिल सकेगी। इस अवसर पर कान्हा शर्मा, गोविंद तिवारी, देवेन्द्र प्रसाद, कोमल वर्मा, खुशबू शर्मा, नरेश स्वामी, शिप्रा माथुर, दिलीप कुमार आदि थे।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…