पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 04 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार…

पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 04 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार…

बागपत/ दिनाॅकः 03.03.2021 को थाना कोतवाली बागपत पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सम्राट पृथ्वीराज चैहान डिग्री कालेज के पास से 04 मादक पदार्थ तस्कर 1-शहजाद 2-हसमद 3-वैंकट लक्ष्मी उर्फ स्वाति पत्नी शहजाद 4-इरफाना पुत्री इलियास को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे/निशादेही से लगभग 08 लाख रूपये कीमत का 46 किलोग्राम अवैध गांजा, 01 स्कार्पियो वाहन बरामद हुये।

इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली बागपत पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-शहजाद निवासी हुसैनपुर कलां थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर।
2-हसमद निवासी खडौली थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ।
3-वैंकट लक्ष्मी उर्फ स्वाति पत्नी शहजाद निवासी हुसैनपुर कलां थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर।
4-इरफाना पुत्री इलियास निवासी खडौली थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ।
बरामदगीः-
1-लगभग 08 लाख रूपये कीमत के 46 किलोग्राम अवैध गांजा,
2-01 स्कार्पियो वाहन।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…