सरोजनीनगर के अंतर्गत ग्राम ककौहाँ रहीमनगर पड़ियाना में…
महान स्वतंत्रता सेनानी परम श्रद्धेय शिवदत्त वर्मा की प्रतिमा का अनावरण…
लखनऊ 28 फरवरी। सरोजनीनगर के अंतर्गत ग्राम ककौहाँ रहीमनगर पड़ियाना में महान स्वतंत्रता सेनानी परम श्रद्धेय शिवदत्त वर्मा की प्रतिमा का अनावरण 2 मार्च 2021 दिन मंगलवार को सुनिश्चित हुआ है, जिसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वाति सिंह व विशिष्ट अतिथि सांसद कौशलकिशोर मौजूद रहेंगे। अनावरण कार्यक्रम में रहीमनगर ग्रामसभा के सभी गावों के ग्रामवासियों की मौजूदगी के लिए भारतीय किसान मंच अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी जी व ग्राम प्रधान मधु शुक्ला जी ने स्वयं जनसंपर्क किया।
विदित है कि सरोजिनी नगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा रहीम नगर पड़ियाना के गांव ककौहाँ निवासी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवदत्त वर्मा जी, जिन्होंने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । आजतक सभी राज्य सरकारों ने उनकी उपेक्षा की और उनके नाम पर किसी भी तरह के कार्य नहीं हुए। जिसके बाद ग्रामीणों की मांगों के साथ भारतीय किसान मंच के रा.अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी व ग्राम प्रधान मधु शुक्ला के सम्मिलित प्रयास से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवदत्त वर्मा की प्रतिमा की स्थापना ककौहाँ ग्राम में हुई। जिसका अनावरण 2 मार्च 2021 को प्रातः 10 बजे, मुख्य अतिथि माननीय राज्यमंत्री स्वाति सिंह व विशिष्ट अतिथि मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर की मौजूदगी में प्रस्तावित है।।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…