प्रदेश की जिन सहकारी गन्ना समितियों मे सातवाॅ वेतनमान स्वीकृत…
लखनऊ 28 फरवरी। प्रदेश की जिन सहकारी गन्ना समितियों मे सातवाॅ वेतनमान स्वीकृत किया गया है उनमे कार्यरत कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। सहकारी समितियों के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 05 प्रतिशत का फायदा होगा। प्रदेश मे कार्यरत सातवाॅ वेतनमान प्राप्त कर कार्य कर रहे राज्य कर्मचारियों की भाॅति अब सहकारी गन्ना समितियों के कर्मचारियों को भी 17 प्रतिशत महगांई भत्ता प्रदान किया जायेगा।
इस सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी/अध्यक्ष राज्य गन्ना सेवा प्राधिकरण श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि 01 जुलाई 2019 से बढ़े हुए 05 प्रतिशत महगंाई भत्ते को माह फरवरी 2021 के वेतन के साथ नियमित रूप से प्रदान किया जायेगा। इससे पूर्व अन्य वेतनमान वाली गन्ना समितियों में कार्यरत कार्मिकों को नियमानुसार देय महंगाई भत्ता पूर्व में ही दिया जा चुका है।
उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी को रोक दिया गया था, जिसे स्वीकृत कर दिया गया है। इसका कैलकुलेशन बेसिक-पे को आधार मानकर प्रतिशत में होता है। महंगाई भत्ता कर्मचारियों को महंगाई को ध्यान में रखते हुए उनके खर्चों को वहन करने में मदद करने के लिए दिया जाता है।
उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी को रोक दिया गया था, जिसे स्वीकृत कर दिया गया है। इसका कैलकुलेशन बेसिक-पे को आधार मानकर प्रतिशत में होता है। महंगाई भत्ता कर्मचारियों को महंगाई को ध्यान में रखते हुए उनके खर्चों को वहन करने में मदद करने के लिए दिया जाता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…