मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत रविदास जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को…
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी…
लखनऊ 26 फरवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत रविदास जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास के विचारों का विस्तार असीम है। संत रविदास ने सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक किया। वे समता और सदाचार को अत्यन्त महत्व देते थे। उन्होंने अपने कथन ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ के माध्यम से आंतरिक पवित्रता और निर्मलता पर बल दिया। संत रविदास ने अपनी रचनाओं में लोक-वाणी का अद्भुत प्रयोग किया, जिसका जनमानस पर अमिट प्रभाव पड़ा। उनकी रचनाएं हमारे साहित्य की अनमोल धरोहर हैं।
मुख्यमंत्री ने संत रविदास जयन्ती पर आयोजित किये जाने वाले समस्त कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल तथा सोशल डिस्टंेसिंग का पूर्ण पालन करने की अपील की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…