*देश का सबसे बड़ा उद्योगपति घराना आंतक की जद में, सच का पता लगाने में खुफिया एजेंसियां जुटीं…..*
*मुकेश अंबानी के “एंटीलिया” हाऊस के पास विस्फोटक भरी कार मिलने से हड़कंप मचा*
*चुराई गई कार में जिलेटिन की छड़ें और धमकी वाली चिट्ठी मिली: बम स्क्वाड ने कार को कब्जे में लिया*
*पत्र में लिखा- “नीता भाभी और मुकेश भैय्या फैमिली, यह एक झलक है। अगली बार पूरा सामान आयेगा”*
*लखनऊ/मुंबई।* देश के सबसे बड़े उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से भरी जो कार मिली, वो चोरी की थी। कार के भीतर से एक बैग मिला जिस पर ‘मुंबई इंडियंस’ लिखा हुआ है। एक चिट्ठी भी मिली है जिसमें अंबानी को धमकी दी गई है। मुंबई के एक उच्च पुलिस अधिकारी के अनुसार चिट्ठी में लिखा है “नीता भाभी और मुकेश भैया फैमिली, यह एक झलक है। अगली बार ये सामान पूरा होकर आएगा। पूरी फैमिली को उड़ाने के लिए इंतजाम हो गया है, संभल जाना। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दावा किया गया कि गाड़ी पार्क करने वाले ने करीब एक महीने तक यहां की रेकी की थी।
एंटीलिया (अंबानी निवास) के बाहर मिली कार महाराष्ट्र में रजिस्टर नहीं है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कार चोरी की है।जिलेटिन की छड़े नागपुर से आईं हैं, ऐसा शक है, उन छड़ों पर नागपुर की एक कंपनी का स्टिकर है। यह भी कहा जा रहा है कि करीब एक महीने तक रेकी की गई। अंबानी परिवार के मूवमेंट्स पर नजर रखी गई, गाड़ियों के नंबर नोट किए गए। गाड़ी एंटीलिया से करीब 400 मीटर दूर पार्क की गई। कोशिश और करीब पार्क करने की थी लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के चलते ऐसा नहीं किया जा सका। कार के भीतर अंबानी परिवार को जाने से मारने की धमकी देती एक चिट्ठी भी मिली है।
*ऐक्शन में पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी…..*
देश के सबसे रईस कारोबारी के बंगले के बाहर विस्फोटक सामग्री बरामद होने से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के अनुसार मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। ऐंटी-टेररिस्ट स्क्वाड के अलावा खुफिया एजेंसियां भी इसके पीछे कौन है, यह पता लगाने में जुट गई हैं। मुंबई के सभी चेकपोस्ट पर अलर्ट है और आने-जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। बम स्क्वाड ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। एंटीलिया के आसपास सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। कार से जिलेटिन की जो छड़ें मिली हैं, उन्हे असेंबल नहीं किया गया था।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाश रही है। कार पर जो नंबर प्लेट लगी थी, उसका नंबर अंबानी के घर में इस्तेमाल हो रही एक कार से मिलता-जुलता बताया जा रहा है। अंबानी के सुरक्षाकर्मियों को इसी के चलते शक हुआ जिसके बाद पुलिस को खबर की गई। गृह मंत्री देशमुख ने एक ट्वीट में कहा कि क्राइम ब्रांच की जांच में जल्द सच्चाई सामने आ जाएगी। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार गामदेवी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। (26 फरवरी 2021)
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*