समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग के निर्देश पर जिला व्यापार सभा, लखनऊ की कमेटी…
द्वारा विसंगतिपूर्ण जी0एस0टी0 के कारण उत्तर प्रदेश के व्यापारियों में बढ़ते रोष को लेकर व्यापार सभा…
लखनऊ 25 फरवरी। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग के निर्देश पर जिला व्यापार सभा, लखनऊ की कमेटी द्वारा विसंगतिपूर्ण जी0एस0टी0 के कारण उत्तर प्रदेश के व्यापारियों में बढ़ते रोष को लेकर व्यापार सभा जिलाध्यक्ष भरत वाधवानी एवं जिला महासचिव लक्ष्मण वर्मा के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी, लखनऊ को शांतिपूर्ण रूप से सौंपा गया।
ज्ञापन में वर्णित मुख्य मुद्दों में जी0एस0टी0 लागू होते ही उत्तर प्रदेश के करोड़ों व्यापारियों पर बहुत बुरा असर पड़ा है। जी0एस0टी0 की वजह से लाखों व्यापारी व्यापार बन्द करने को मजबूर हुए हैं। जी0एस0टी0 लागू होने के बाद से अब तक इसमें लगभग 900 से ज्यादा संषोधन हो चुके हैं। वन नेषन वन टैक्स का वादा करके भाजपा सरकार ने अपने खजाने को भरने के लिए पेट्रोल, डीजल, बिजली को जी0एस0टी0 से बाहर रखा है। जटिल विसंगतिपूर्ण जी0एस0टी0 की वजह से व्यापारी भयंकर तनाव में हैं और समस्याएं झेल रहे हैं।
ज्ञापन देने के दौरान जिला मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’, समाजवादी व्यापार सभा के जिला उपाध्यक्ष ऐजाज अली, आफताब खान, बलवन्त सिंह यादव, संदीप कुमार उर्फ लालू यादव, कोषाध्यक्ष संजय यादव, जिला सचिव नितिन कनौजिया, यदुवेन्द्र सिंह यादव, रोहित यादव, सरोजनी नगर विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन सान्याल के साथ दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…