भंसाली की बर्थडे पार्टी में ‘गंगूबाई’ बनीं आलिया भट्ट…
मुंबई, 25 फरवरी। आलिया भट्ट का गंगूबाई वाला अंदाज आते ही छा गया है। बीती रात संजय लीला भंसाली की बर्थडे पार्टी के मौके पर आलिया भट्ट ने गंगूबाई वाला अंदाज दिखाकर वहां मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया। बता दें कि संजय लीला भंसाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का टीजर 24 फरवरी को रिलीज़ हुआ, जिसकी हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है।
इस फिल्म के टीजर रिलीज़ के बाद शाम को संजय लीला भंसाली की बर्थडे पार्टी थी, जहां आलिया भट्ट भी पहुंचीं। आलिया का अंदाज़ इस बार जरा हटकर दिखा। लोगों के दिमाग से उनकी इस फिल्म के ट्रेलर नशा उतरा भी नहीं था कि उन्होंने रियल लाइफ में यह पोज़ देकर एक बार फिर से अपने चाहने वालों का दिल जीत लिया।
आलिया संजय लीला भंसाली के साथ नजर आईं तो दूर खड़े फोटोग्राफर्स ने उन्हें ‘गंगूबाई’ वाला पोज़ देने को कहा। आलिया ने भी फौन हाथ जोड़कर लोगों की डिमांड पर यह पोज़ दिखा दिया, जिसके बाद खूब जमकर तालियां बजीं। इस दौरान आलिया का कॉन्फिडेंस भी काफी नजर आया।
आलिया भट्ट की जल्द रिलीज होनेवाली यह फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फेमस लेखक हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ के एक किरदार पर बेस्ड है। इस किताब में उस महिला की कहानी है जिसे बाल विवाह के बाद उसके पति ने केवल 500 रुपए के लिए बेच दिया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…