किसी का करियर नहीं बनाता ‘बिग बॉस’…

किसी का करियर नहीं बनाता ‘बिग बॉस’…

नया सीजन आते ही भूल जाते हैं सब: अमन वर्मा….

 

मुंबई, 24 फरवरी। आमतौर पर जहां माना जाता है कि ‘बिग बॉस’ में आने के बाद हर कंटेस्टेंट का करियर बन जाता है और उन्हें अलग पहचान मिलती है, वहीं पॉप्युलर फिल्म और टीवी स्टार अमन वर्मा का कुछ और ही मानना है। ‘बिग बॉस 9’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए अमन वर्मा 42वें दिन ही बाहर हो गए थे।

 

ज़ूम डिजिटल के साथ बातचीत में अमन वर्मा ने कहा, ‘एक चीज़ बिल्कुल साफ कर दूं कि बिग बॉस किसी के भी करियर में मदद नहीं करता। अगर आप बिग बॉस जीत भी जाते हैं तो सिर्फ 6 महीने तक ही लोगों पर आपका खुमार रहेगा, पर अगला सीजन आते ही आप भुला दिए जाओगे। यह भ्रम है कि बिग बॉस किसी का करियर बनाता है। ये किसी का करियर नहीं बनाते।’

 

अमन वर्मा से जब पूछा गया कि उनकी ‘छोटी बहू’ को-स्टार रुबीना दिलैक के ‘बिग बॉस 14’ जीतने पर वह क्या कहना चाहेंगे, वह बोले, ‘टीवी एक ऐसा माध्यम है, जिसे ज्यादातर महिलाएं फॉलो करती हैं। पुरुष बहुत ही कम हैं जो टीवी देखते हैं या फॉलो करते हैं। रबीना 2-3 बड़े ही कमाल के शोज का हिस्सा रही हैं। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। मैंने उनके साथ ‘छोटी बहू’ में काम किया था। निजी जिंदगी में भी एक पर्सनैलिटी के तौर पर रुबीना बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। उन्हें क्या चाहिए, वह इसे लेकर एकदम क्लियर हैं और यह शो में भी दिखा था।’

 

अमन वर्मा के करियर की बात करें तो उन्होंने 1993 में टीवी शो ‘पचपन खंबे लाल दीवारें’ से ऐक्टिंग डेब्यू किया था। वह ‘शांति’, ‘रिश्ते-नई बुनियाद’, ‘महाभारत कथा’, ‘घर एक मंदिर’, ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘दो लफ्जों की कहानी’, ‘पिया का घर’ और ‘कलश’ जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रहे। टीवी के अलावा अमन वर्मा ने दर्जनों बॉलिवुड फिल्में कीं, जिनमें ‘संघर्ष’, ‘जानी दुश्मन-एक अनोखी कहानी’, ‘अंदाज’, ‘बागबान’, ‘बाबुल’, ‘जानेमन’ और ‘सुपरस्टार’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…