हर घर जल’ योजनान्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के…

हर घर जल’ योजनान्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के…

माध्यम से ‘हर घर जल’ उपलब्ध कराने हेतु प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जा रही…

लखनऊ 16 फरवरी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन के मिशन-‘हर घर जल’ योजनान्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के माध्यम से ‘हर घर जल’ उपलब्ध कराने हेतु प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।
ग्रामीण जलापूर्ति विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के कुल 756522 कुशल मानव संसाधनों को प्रशिक्षण दिये जाने से पहले जनपद स्तर पर प्रत्येक विकास खण्डवार 04-04 ट्रेनर को प्रशिक्षित किये जाने हेतु इन्दिरा गाॅधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में कुल 600 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया है, जो अपने-अपने जनपदों में जाकर प्रत्येक विकास खण्डवार 04-04 ट्रेनरों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षित ट्रेनरों द्वारा प्रत्येक विकास खण्डवार अपने-अपने जनपद में दिनांक 31 मार्च, 2021 तक प्रशिक्षण की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।
समस्त कुशल मानव संसाधनों को ट्रेडवार प्रशिक्षण किट तथा जल जीवन मिशन-‘हर घर जल’ की ”लोगों युक्त जैकेट” भी प्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध करायी जायेगी। प्रत्येक जनपदवार एवं विकास खण्डवार प्रशिक्षण के दौरान कुशल मानव संसाधनों को ट्रेडवार तैयार कराये गये वीडियो क्लिप भी उनके मोबाईल वाॅटसएप नम्बर पर उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे प्रशिक्षित मानव संसाधन द्वारा जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ के क्रियान्वयन में आवश्यकतानुसार वीडियो क्लिप का अवलोकन कर योजना के क्रियान्वयन में अपना सहयोग प्रदान कर सकें।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…