चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी…
अपने अभिलेख शीघ्र उपलब्ध कराएं…
लखनऊ 09 फरवरी। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक देवेन्द्र सिंह नेगी ने सूचित किया है कि जो अधिकारी एवं कर्मचारी इस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं यदि उनके सेवानिवृत्ति देयकों की स्वीकृति/भुगतान सम्बंधी मामले विभाग के जनपद/मण्डल/मुख्यालय स्तर पर लम्बित हों, तो वह तत्काल पूर्ण विवरण सहित प्रार्थना पत्र/अभिलेख, जहां से वह सेवानिवृत्त हुए हैं, उस कार्यालय में जमा कर दें तथा उसकी सूचना महानिदेशालय को भी उपलब्ध करायें, ताकि सम्बंधित कार्यालय उनका निस्तारण कराकर अनुपालन आख्या महानिदेशालय को दिनांक 10.02.2021 तक उपलब्ध करा सकें। निदेशालय स्तर पर लम्बित प्रकरणों को दिनांक 10.03.2021 तक निस्तारित करने के प्रयास किये जायेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…