संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी परिसर के चारों ओर नई चहारदीवारी के…
निर्माण हेतु 2 करोड़ रूपए स्वीकृत…
लखनऊ 09 फरवरी। उत्तर प्रदेश सरकार ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी परिसर के चारों ओर बनी चहारदीवारी के स्थान पर नई चहारदीवारी के निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में 02.00 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस संबंध में शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रायोजना का कार्य अनुमोदित लागत में समयांतर्गत पूर्ण कराया जाएगा तथा भविष्य में योजना का कोई भी पुनरीक्षण स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रायोजना अंतर्गत संपादित कार्यों की द्विरावृत्ती ना हो इसको दृष्टिगत रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह कार्य पूर्व में किसी अन्य योजना/कार्यक्रम के अंतर्गत न तो स्वीकृत है और न ही वर्तमान में किसी अन्य योजना/कार्यक्रम में आच्छादित किया जाना प्रस्तावित है। स्वीकृत धनराशि का उपयोग उन्हीं कार्यों/मदों में किया जाएगा जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की जा रही है। स्वीकृत की जा रही धनराशि से करते जाने वाले कार्य की गुणवत्ता, मानक एवं विशिष्टयों का उत्तरदायित्व संबधित विश्वविद्यालय एवं कार्यदाई संस्था का होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…